Sunday, February 13, 2022

Glass bridge in bihar , ticket price, glass bridge kaise ghumne jaye, rajgir bridge,

 Glass bridge in bihar , ticket price,rajgir,rajgir glass bridge rate,rajgir glass bridge kaisa hai,

बिहार में अगर आप घूमने का मन बना रहे है , तो आपके लिये यह जानना भी जरूरी है ,कि देश का दूसरा और पूर्वोत्तर राज्यों का पहला Glass bridge बन कर तैयार हो गया है । आइये आपको इस पोस्ट के माध्यम से ग्लास ब्रिज की एक झलक दिखाने की कोशिश करते है ।

बिहार के नालंदा जिला और गया जिला के बीच जाने वाले जेठिया मार्ग पर स्थिति वैभार गिरी पर्वत पर जरासंध अखाड़ा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।



                             https://rajgirtourismglassbridge.blogspot.com/

                             https://rajgirtourismglassbridge.blogspot.com/

अगर आप बिहार की राजधानी पटना से जाना चाहते है तो आप सड़क या ट्रैन किसी भी मार्ग से जा सकते है ।पटना से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है ।

ग्लास ब्रिज की खासियत

  • चीन की हांगझोऊ प्रोविंस में बने ग्लास ब्रिज के समान है ।
  • एक बार मे लगभग 40 लोगो इसपर जा सकते है । लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके अंतिम छोर पर सिर्फ 15 से 20 लोग ही जा सकते है ।
  • Glass bridge के साथ ही आप रोप वे साइकिलिंग भी कर सकते है
  • इसे 15 mm के 3 Glass का उपयोग करके बनाया गया है ।

Glass bridge देखने के लिये कितना पैसा लगेगा | rajgir glass bridge ticket price

Rajgir glass bridge देखने के लिये सबसे पहले entry fee 50 रुपये देने होंगे । उसके बाद glass ब्रिज पर घूमने के लिये ticket price के रूप में ₹150 देंगे होंगे ।

rajgir Glass bridge ticket Price या entry fee के साथ साथ और भी बहुत कुछ देख सकते है । उनके price भी आप जान ले तो अच्छा होगा ।

Rajgir glass bridge ticket Price₹125
सस्पेंशन ब्रिज₹10
जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स100
जीप स्काई बुकिंग100
राइफल शूटिंग |
Rifle Shooting
50
वाल क्लाइमिंग20
बांस घर, लकड़ी घर व मिट्टी घर500
साइकिल10
Bamboo / Wooden / MUD HUT500
glass bridge rajgir entry fee50
Rajgir ticket price 2022

rajgir glass bridge contact number in bihar

राजगीर गिलास ब्रिज देखने के लिये जारी कांटेक्ट नंबर को कुछ दिनों के लिये बंद दिया गई । इसका कारण कोरोना महामारी दिया जा रहा है जैसे ही नंबर चालू होगा । inbihar.in वेबसाइट पर दे दिया जायेगा ।

rajgir glass bridge timing in bihar

अगर आप Rajgir glass biridge घूमने का प्लान बना रहे तो इसकी timing के बारे में जा लेना जरूरी है । किस दिन और कितने समय के लिए open रहता है और किस दिन कितने time के लिये closed । यह जान लेना जरूरी है ।

rajgir glass bridge opening time table

DayTiming
Sunday9 AM – 5PM
MondayClosed
Tuesday9 AM – 5PM
Wednesday9 AM – 5PM
Thursday9 AM – 5PM
Friday9 AM – 5PM
Saturaday9 AM – 5PM

rajgir nature safari online ticket booking

राजगीर क्लास ब्रिज जाने का रास्ता Rajgir nature safari से है । यू कह लीजिए कि राजगीर नेचर सफारी में ही क्लास ब्रिज स्थिति है ।

जहाँ आप क्लास ब्रिज जाने का टिकट लेते है वही पर आपको राजगीर नेचर सफारी ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन भी मिलेंगा ।

Rajgir glass bridge ticket booking online website

राजगीर गिलास ब्रिज के लिए टिकट बुकिंग online प्रक्रिया वेबसाइट पर अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है । लेकिन जल्द शुरू किये जाने में कई संभावना है ।

करीब 25 प्रतिशत ही ticket online website से बुक किये जायेंगे ।

rajgir glass bridge address

Railway Over Bridge, Rajgir Station FOB, Rajgir, Bihar 803116

Rajgir station to Glass bridge distance

अगर आप रेलवे से आ रहे है तो आपको rajgir station से glass bridge के बीच का distane लगभग 9 किलोमीटर है ।

अगर आप पटना से सड़क मार्ग से आना चाहते है तो आपको 95 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी ।


https://rajgirtourismglassbridge.blogspot.com/

बिहार के राजगीर में बना भारत का अनोखा जू सफारी, प्रकृति के अदभुत नजारे के बीच शेर और बाघ को देखें

 

बिहार के राजगीर में देश का पहला ऐसा जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) बनकर तैयार हो गया है

बिहार के राजगीर में बना भारत का अनोखा जू सफारी, प्रकृति के अदभुत नजारे के बीच शेर और बाघ को देखें!👍👍



बिहार के राजगीर में देश का पहला ऐसा जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) बनकर तैयार हो गया है, जहां पांच तरह के वन्य प्राणी दिखेंगे। वन्‍य जीवों के लिए इस तरह के ठिकाने देश में नहीं के बराबर हैं। बिहार के राजगीर में स्वर्ण गिरी और वैभार गिरि पहाड़ि‍यों की तलहटी में जू सफारी का मनोरम और अद्भुत नजारा देखने लायक है। यहां खुले में विचरण करते जंगली जानवरों के बीच पर्यटक सुरक्षित तरीके से वाहनों से भ्रमण कर सकेंगे। खास बात यह है कि राजगीर जाने के लिए दिल्‍ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना और गया जैसे शहरों से सीधी ट्रेन सेवा उपलब्‍ध है। पटना, गया और दरभंगा यहां के नजदीकी एयरपोर्ट हैं। यह क्षेत्र हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है।


अक्‍टूबर से मार्च-अप्रैल तक का समय घूमने के लिए मुफीद

पर्यटकों को जू सफारी का दीदार करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। नवंबर माह के अंत तक पर्यटकों के लिए यह ठिकाना खुल जाएगा। यहां घने जंगल के बीच शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू और हिरण विचरण करते दिखेंगे। राजगीर में घूमने आने वालों के लिए यह इकलौती देखने लायक जगह नहीं है। यहां और भी कई घूमने और देखने लायक चीजें हैं, जिनके बारे में हम आगे बताएंगे। आपको बता दें कि मौसम के लिहाज से राजगीर घूमने के लिए अक्‍टूबर से मार्च तक का समय काफी बेहतर है। ऐसे में अगर आपक नवंबर के बाद का टूर प्‍लान करते हैं तो आपको जू सफारी घूमने का मौका भी मिल जाएगा।



राजगीर में बने ग्लास ब्रिज, राजगीर घुमने का सोच रहे हैं तो ये पोस्ट जरूर पढे

 1. राजगीर एक अनोखा शहर है याहा आपको घुमने से आपकी मन की शांति मिलती है

2.याहा अनेको प्रसार की घुमने वाला छीज है

राजगीर में बने ग्लास ब्रिज पर रोज उमड़ने लगी हजारों की भीड़, बदली गई व्यवस्था, जानें एक दिन में कितने लोग अब उठा सकेंगे लुफ्त !

आपने सोशल मीडिया या इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए चीन और अमेरिका के ग्लास ब्रिज की तस्वीरें और वीडियो जरूर देखी होंगी। इन्हें देखने के बाद आपका मन भी इन खूबसूरत जगहों पर जाने का करता होगा। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग इन जगहों पर अलग-अलग कारणों से नहीं जा पाएंगे होंगे। पर अब ग्लास ब्रिज पर चढ़कर स्काई वॉक करने और वादियों का नजारा लेने का सपना अपने देश में ही साकार होने वाला है। जी हां, बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में बनकर तैयार हुआ ग्लास ब्रिज कभी भी आपके लिए खोला जा सकता है और आप यहां जाकर लुफ्त उठा सकते हैं।

बिहार में राजगीर अभी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हाल में ही यहां चीन में कांच के बने पुल के तर्ज पर एक ग्लास ब्रिज तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में लोग इस ग्लास ब्रिज का आनंद ले रहे हैं. देश के दूसरे ग्लास स्काईवॉक ब्रिज पर चलने वाले पर्यटकों की भीड़ रोजाना उमड़ रही है. ये भीड़ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व अधिकारियों के लिए चिंता का विषय भी बन गया है. ब्रिज की क्षमता को देखते हुए अब रोजाना ग्लास स्काइवॉक पर जाने वालों की संख्या 800 कर दी गई है.




बिहार में राजगीर अभी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हाल में ही यहां चीन में कांच के बने पुल के तर्ज पर एक ग्लास ब्रिज तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. पांच पहाड़ियों से घिरे राजगीर में लोग इस ग्लास ब्रिज का आनंद ले रहे हैं. देश के दूसरे ग्लास स्काईवॉक ब्रिज पर चलने वाले पर्यटकों की भीड़ रोजाना उमड़ रही है. ये भीड़ पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व अधिकारियों के लिए चिंता का विषय भी बन गया है. ब्रिज की क्षमता को देखते हुए अब रोजाना ग्लास स्काइवॉक पर जाने वालों की संख्या 800 कर दी गई है.

Glass bridge in bihar , ticket price, glass bridge kaise ghumne jaye, rajgir bridge,

 Glass bridge in bihar , ticket price,rajgir,rajgir glass bridge rate,rajgir glass bridge kaisa hai, बिहार में अगर आप घूमने का मन बना रहे है...